¡Sorpréndeme!

IPL 2020: जीत से खुश RR's Rahul Tewatia ने इस Player को दिया जीत का सारा श्रेय | वनइंडिया हिंदी

2020-10-31 221 Dailymotion

Rajasthan Royals beat Kings XI Punjab by 7 wickets in the 50th match of IPL 2020 at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. Rajasthan Royals’ Rahul Tewatia said it was a do-or-die game for them. Every match was do-or- die for us and this was also a do-or-die game for us.

आईपीएल 2020 के 50वें मुकाबले में पंजाब को हराकर राजस्थान ने ना ही उनके विजयी क्रम को रोका है बल्कि प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर डिपार्टमेंट में अच्छा किया। मैच के बाद राहुल ने बताया कि टीम के परफॉर्मेंस की वजह से ही परिणाम उनके पक्ष में जा रहे हैं।

#RahulTewatia #IPL2020 #KXIPvsRR